
कटक. मातृशक्ति कटक एवं लायन्स क्लब ऑफ कटक पर्ल द्वारा निरन्तर सेवा कार्य अन्य महिला समितियों के साथ मिलकर सुचारू रूप से जारी है. मिशन सभी के तहत हर जीव मात्र के लिए सेवा करते हुए मातृशक्ति टीम अग्रसर है. अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार-राज्य सरकार पूरी तरह प्रयासरत हैं, हमें उनका पूरी तरह साथ देते हुए ही कार्य करना है. हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी जीव मात्र भूखा ना रहे. यद्यपि सरकारों द्वारा ज़रूरतमंद लोगों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है. फिर भी बहुत से लोगों तक खाद्य सामग्री पहुँच नहीं पा रही है.

मोड़ा ने कहा कि आज माहिलाओं ने सिर्फ रसोई तक ही ना सिमट कर हर क्षेत्र में अपना मुक़ाम हासिल किया है. एक नारी में भगवान ने ही एसी शक्ति प्रदान की है कि वह चहुंमुखी कार्य एक साथ कर सकती है. इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है कटक की मातृशक्ति में. उन्होंने सरकारों द्वारा जारी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करते हुए ज़रूरतमंद लोगों में खाद्यान्न सामग्री वितरण, कुछ निराश्रित बुज़ुर्गों को नित्य ज़रूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई गयीं. निरंतर मास्क वितरण किए जा रहें हैं. इतना ही नहीं हमारी पूरी टीम नित्य गाय एवं कुत्तों के लिए भी रोटियाँ बनाती हैं, जहां एक ओर रश्मि मित्तल एवं संजय मित्तल नित्य दो सौ रोटियाँ गाय को खाने के लिए दे रहें हैं, वहीं कल्पना जैन अपनी टीम के साथ भूखे कुत्तों को नित्य बिस्कुट दे रहीं है.

इतना ही नहीं उन्होंने बीमार एवं चोट लगे कुत्तों की भी पूरी देख-रेख की. अब वे स्वस्थ होकर चल पा रहें हैं. अल्का सिंघी ने बताया कि हमलोगों ने दिहाड़ी मज़दूर, ट्राली एवं रिक्शा चालक को स्वच्छ मिशन के साथ मिलकर 105 लोगों को खाद्य सामग्री वितरण में सहयोग किया. नीलम साहा ने कहा कि अभी ये देखने का समय नहीं है कि कौन बेहतर कर रहा है. आज इस विश्वव्यापी महामारी की घड़ी में कटक की बहुत सारी स्वयं सेवी संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर जन साधारण को अपनी सेवाएं दें रहीं हैं, हम उन सभी को साधुवाद देते हैं. आज प्रशासन, पुलिसकर्मी, डाक्टर, नर्सें जिस तरह सेवा प्रदान कर रहें हैं उसका कोई जवाब नहीं है.

मातृशक्ति सचिव संगीता करनानी ने बताया कि हमें इन सभी कार्यों को करने में अग्रवाल महिला समिति, लाइयंज़ क्लब आफ कटक पर्ल के सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. सीमा गुप्ता, ऊषा धनावत, मंजू सिपानी, रीमा केड़िया, विद्या सांगानेरिया, मंजू बंसल, आशा पटोदिया, नरेश खटेड़, बिन्दू सेठिया, रोशन सिंघी, सोनिया शर्मा, अनिशा सलोट, अल्का सिंघी, सुनिता केड़िया, मधु झाझरिया, सुशीला टेकरिवाल, सारला सिंघी एवं किरण चौधरी से सहयोग प्राप्त हुआ है. कल्पना जैन ने बताया हम सभी का मानना है कि सब जान एक समान. हमारी सेवा निरन्तर जारी रहेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
