-
कहा-10-15 दिनों में उन पर लगाये गये निलंबन को लिया जायेगा वापस
भुवनेश्वर। कांग्रेस से निलंबित चल रहे कटक, बारबाटी के विधायक मोहम्मद मुकिम आगामी आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री सुरेश राउतराय ने आज पत्रकारों के सामने यह दावा किया। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने कि मुकिम पर पार्टी अलाकमान निलंबन वापस क्यों नहीं ले रहा है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के साथ इस बारे में बातचीत हुई है। आगामी 10-15 दिनों में उन पर लगाये गये निलंबन को वापस ले लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुकिम केवल कांग्रेस के ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की संपत्ति हैं। वह कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि गत 15 जुलाई को कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकिम व पूर्व विधायक चिरंजीब बिश्वाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें निलंबित किया था। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने इस बारे में केन्द्रीय नेतृत्व से शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर पार्टी ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों को पार्टी से निलंबित किया था। मुकिम ने राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की लाइन को न मानते हुए राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक की शिकायत के बाद पार्टी के डिसिप्लिनारी एक्शन कमेटी ने मुकिम व बिश्वाल को कारण बताओ नोटिस जारी की थी, लेकिन दोनों ने जो उत्तर दिया था उसे एआईसीसी ने संतोषजनक नहीं माना था।