Home / Odisha / बिस्वास ने शुरू की छठ पूजा आयोजन की तैयारियां
भुवनेश्वर बिस्वास ने शुरू की छठ पूजा आयोजन की तैयारियां
बिस्वास ने शुरू की छठ पूजा आयोजन की तैयारियां

बिस्वास ने शुरू की छठ पूजा आयोजन की तैयारियां

  • पदाधिकारियों ने किया छठ घाट का निरीक्षण

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बिस्वास ने छठ पूजा के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। महारुद्र झा के नेतृत्व में बिस्वास, भुवनेश्वर के पदाधिकारियों ने अपने न्यू बालियात्रा, मंचेश्वर, कुआखाई नदी के किनारे तैयार छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण करनेवाले पदाधिकारियों में संस्था के अध्यक्ष संजय झा, महासचिव चन्द्रशेखर सिंह, कोषाध्यक्ष किसलय कुमार, इंजीनियर राजकुमार, चन्द्रभूषण सिंह, एमपी सिंह, प्रभात कुमार, मुकेश झा, अभिषेक श्रीवास्तव, गोपी चन्द्र सिंह, बचन सिंह, धुरेन्द्र सिंह, विश्वनाथ झा और छठ आयोजन कमेटी के चेयरमैन अभिषेक मिश्र आदि शामिल थे। महारुद्र झा ने बताया कि आगामी 19 और 20 नवंबर को क्रमशः डूबते और उदयमान भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद 36 घण्टे तक निराजल रहकर छठव्रतधारी अपना व्रत तोड़ेंगी तथा पारन करेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल से इस नये छठघाट पर बिस्वास भुवनेश्वर अपना सामूहिक छठ का आयोजन कर रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छठव्रतधारी अर्ध्य देते हैं। वहीं छठ आयोजन कमेटी के चेयरमैन अभिषेक मिश्र ने बताया कि छठघाट पूरी तरह से तैयार हो चुका है, जिसपर 19-20 नवंबर को छठव्रती अर्ध्य देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन में पूर्ण सहयोग स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन आदि का है।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *