-
दृष्टि की ओर से राहत सामग्री वितरित

कटक. बालू बाजार एवं इसके आसपास रहने वाले गुजरातियों की संस्था गुर्जर भारती, दृष्टि एवं कटक म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के संयुक्त प्रयास से आज 20 नंबर वार्ड में सेनिटाइजेशन का काम किया गया. यह काम विश्वनाथ पुस्तकालय से प्रारंभ होकर बाखराबाद, धुंआ पत्र लेन, रामनाथ लेन, साहेबजादा बाजार, गणेश घाट, हरिजन साही सहित पूरे वार्ड को सेनिटाइज किया गया.
सुबह करीब साढ़े छह बजे स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर सत्यब्रत महापात्र स्वयं उपस्थित होकर वार्ड में सभी घरों में लोगों से मिलकर लोगों को जागरूक किया एवं कहा कि इस कार्य को कटक के सभी वार्ड में कार्यान्वित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए गुर्जर भारती एवं दृष्टि की प्रशंसा की.
इस कार्यान्वयन के समय स्वास्थ्य अधिकारी सहित कटक महानगर निगम के सानीटारी इन्सपेक्टर पिताम्बर मल्लिक, भगवान लेंका, राजेश पृष्टि स्वच्छ साथी उमा बारीक एवं गुर्जर भारती की ओर से रुपेश दोशी, निशिथ गांधी, अश्विन सोनी, दिनेश पारेख, पूर्व कोर्पोरेटर, अजय साहू, सुशांत साहू के साथ दृष्टि संस्था के प्रदीप पटनायक उपस्थित थे.

इधर, दृष्टि की ओर से प्रदीप पटनायक और उनके सहयोगियों ने आज डगरपड़ा स्थित बसुंधरा, बिदानसी एवं स्वामी विचित्रानंद कल्याण आश्रम में राहत सामग्री वितरित किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
