-
14 से 18 तक चलेगा पूरे राज्य में विरोध कार्यक्रम
-
50 प्रतिशत पीसी के साथ पीसी संग्रह केन्द्र बन गया है प्रखंड कार्यालय – भाजपा
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, शौचालय, पेयजल, राशन भत्ता आदि के लिए राज्य के गरीब लोगों के लिए आ रही धनराशि को बीजद के नेता मंत्री मिल बांट कर खा रहे हैं। मोदी सरकार ने 14वें व 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए प्रत्येक पंचायत को सीधे बड़ी मात्रा में धनराशि भेज रही है, लेकिन राज्य सरकार अपने बीजद नेता व कार्यकर्ताओं के घर भरने के लिए इस धनराशि का 50 प्रतिशत तक लूट कर रही है। प्रति प्रखंड कार्यालय इस भ्रष्टाचार की राशि का संग्रह केन्द्र बन गया है। इस कारण भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ मंगलवार से पूरे प्रदेश के प्रखंड कार्यालयों का घेराव कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा। प्रखंड कार्यालय के साथ साथ शहरी निकाय कार्यालयों के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र पंडा ने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
पंडा ने कहा कि ओडिशा में विकास कार्यों में 50 प्रतिशत पीसी लिया जा रहा है। यहां की सरकार को 50 प्रतिशत पीसी सरकार माना जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर इस सरकार की चर्चा हो रही है। इस भ्रष्टाचार की राशि को संग्रह करने काकेद्र प्रखंड कार्यालय बने हैं। स्थानीय प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी स्थानीय बीजद नेताओं के साथ मिल कर इसे लूट रहे हैं। इस कारण भाजपा चार दिनों तक जोरदार घेराव कार्यक्रम करेगी।