-
रात्रि के समय किया जा रहा छिड़काव
भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर राजधानी के हाट स्पाट बनने के बाद इलाकों में तेजी से सेनिटाइजेशन करने के लिए पहली बार ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से ट्विट कर दी गयी है. बताया गया है कि राजधानी में जल्द और प्रभावी सेनिटाइजेशन के लिए इन ड्रोनों का प्रयोग किया जा रहा है. सेनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाइप्रोक्लोराइड सोल्युशन का छिड़वाक किया जा रहा है. बताया गया है कि यह गतिविधियां रात्रि में संचालित की जा रही है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को राज्य में कुल 1071 नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया था. इसमें से एक पाजिटिव आया, जबकि शेष नमूने नेगेटिव आये हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्विट कर यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक राज्य के कुल 9690 नमुने परीक्षण के लिए भेजे गये हैं. इसमें से 61 नमूने पाजिटिव आये हैं, जबकि शेष निगेटिव आये. इसमें से 24 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक की मौत हो गई है. राज्य में कुल 36 सक्रिय मामले हैं.