Home / Odisha / बलांगीर आयुर्वेदिक महाविद्यालय व अस्पताल के प्रिंसिपल के यहां छापा
बलांगीर आयुर्वेदिक महाविद्यालय व अस्पताल

बलांगीर आयुर्वेदिक महाविद्यालय व अस्पताल के प्रिंसिपल के यहां छापा

  • 50 लाख का स्थायी जमा, 3 भवन, 16 प्लाटों के बारे में मिली जानकारी

  • आय से अधिक संपत्ति के मामले में हो रही छापेमारी

भुवनेश्वर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस विभाग ने बलांगीर आयुर्वेदिक महाविद्यालय व अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो सुदर्शन बेहरा के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरु की है। उनके यहां से मिल रहे संपत्ति को देख कर विजिलेंस अधिकारी भी हैरान हो रहे हैं।

विजिलेंस विभाग से जुड़े सूच्रों के अनुसार वर्तमान तक उनके पास बैंक में 50 लाख रुपये जमा, 3 चार पहिया वाहन होने के बारे में पता चला है। इसी तरह उनके पास तीन भवन तथा पुरी में 16 भूखंड होने की बात सामने आयी है। इन भवनों/भूखंडों की माप एवं मूल्यांकन/आकलन सतर्कता तकनीकी विंग द्वारा किया जा रहा है।

इस खबर को भी पढ़ेंः-ऑस्ट्रेलियाई की कप्तान मेग लैनिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

विजिलेंस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विजिलेंस की टीमों ने बलांगीर आयुर्वेदिक महाविद्यालय व अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो सुदर्शन बेहरा के बलांगीर स्थित कार्यालय, आवास समेत कुल छह स्थानों पर सुबह से छापेमारी कर रही है। पुरी जिले में चार स्थानों पर छापेमारी जारी है। जांच जारी रहने के कारण विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …