-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आम ओडिशा नवीन ओडिशा का शुभारंभ
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को आभासी माध्यम से मयूरभंज, संबलपुर व मालकानगिरि जिले में आम ओडिशा नवीन ओडिशा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मयूरभंज जिले के चार विधानसभा क्षेत्र जशीपुर, करंजिया, सारसकणा व राइरंगपुर के लिए 90 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि इस योजना में स्वीकृत की गई। इन विधानसभा क्षेत्रों के 13 प्रखंडों व 181 पंचायकों में कुल 2427 परियोजनाओं का काम इस राशि से होगा।
इस खबर को भी पढ़ेंः-शनि मार्गी गोचर का इन राशि में राशियों पर प्रभाव
इसी तरह संबलपुर जिले के रेढाखोल, रेंगाली व कुचिंडा के लिए इस योजना में 69 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है। इससे इन विधानसभा क्षेत्रों को 9 प्रखंडों 138 ग्राम पंचायतों में कुल 1801 परियोजनाओं का काम इस राशि से होगा। इसी तरह मालकानगिरि जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों को इस योजना में 55.50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। ये दो विधानसभा क्षेत्र हैं चित्रकोंडा व मालकानगिरि। इन विधानसभा क्षेत्रों के 7 प्रखंडों व 111 पंचायतों में कुल 1430 परियोजनाओं का काम इस राशि से होगा। इस परियोजना के शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मयूरभंज, संबलपुर व मालकानगिरि जिले के लोगों को शुभकामनाएं दी।