-
कटक महानगर छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने देवीगड़ा घाट का किया गया निरीक्षण
-
छठवर्तियों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखेगा कटक महानगर छठ पूजा समिति: वर्मा
कटक। कटक में छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कटक महानगर छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने देवीगड़ा घाट जाकर घाटों का निरीक्षण किया एवं छठवर्तियों को सभी सुविधा मुहैया करने को लेकर चर्चा की गई. गौरतलब है कि 17 नवंबर से छठ पूजा का आरंभ हो रहा है.
कटक महानगर छठ पूजा समिति द्वारा 8 वर्षों से लगातार देवीगड़ा ( पूरीघाट) पर सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती रही है. कटक में छठ पूजा को लेकर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस वर्ष प्रत्येक वर्ष की भांति और हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा मनाई जाएगी. नदी में पानी नहीं होने के कारण सदस्यों में थोड़ी चिंता सी हो गई है, लेकिन शीघ्र ही जिला प्रशासन से मिलकर इस समस्या का निदान किया जाएगा.
इस खबर को भी पढ़ेंः-शनि मार्गी गोचर का इन राशि में राशियों पर प्रभाव
उपाध्यक्ष राजनाथ चतुर्वेदी ने अपनी ओर से पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया है और हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कमी होगी उसकी भरपाई की चिंता नहीं करनी है छठ पूजा घाट निरीक्षण के दौरान मुकुंद सिन्हा, सुधाकर कुमार शाही, सुनील कुमार शर्मा एवं आशुतोष कुमार सिंह भी उपस्थित थे.