बालेश्वर। बालेश्वर में सियार के हमले में 11 लोग घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि जिले के भोगराई ब्लॉक के तहत सियानरी पंचायत में एक पागल सियार के हमले में 11 लोग घायल हो गये हैं। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
बताया जाता है कि सियार कल दोपहर में पास के जंगलों से गांव में घुस आया। कल शाम तक जंगली जानवर ने 11 लोगों को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों में से कुछ की पहचान चैतन्य पात्र (65), गजेंद्र जेना (85), कविता पात्र (40), पंडरी कक्ष मिश्रा (42), शांतिलता प्रधान (75), सुलोचना प्रधान (35) और बसंती पात्रा (40) के रूप में की गई है।
इस खबर को भी पढ़ेः-कांग्रेस ने नवीन सरकार पर बोला हमला, कम मूल्य पर प्याज उपलब्ध कराने की मांग
बालेश्वर में सियार के हमले से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों को मामूली चोटें आईं उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। खबर है कि इस सियार ने बेलदा गांव में कई पालतू जानवरों को भी घायल कर दिया है। हालांकि अब ग्रामीण उसको पकड़ने में कामयाब रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
