भुवनेश्वर। जलवाय़ु परिवर्तन को लेकर राज्य सरकार की स्टैटिस्टिक्स निदेशालय व केन्द्र सरकार की स्टैटिस्टिक्स परिचालन विभाग द्वारा संयुक्य रुप से एक दो दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला आयोजित किया गया।
भुवनेश्वर के पंथ निवास में आयोजित इस कार्यशाला में असम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ ओडिशा क मत्स्य व पशु संपदा विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य जैव विविधता बोर्ड व राज्य सरकार के योजना व संयोजन विभाग के 69 अधिकारी कार्यशाला में शामिल हुए।
इस खबर को भी पढ़ेंः-दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने आठवीं बार जीता बैलन डी’ओर का पुरस्कार
योजना व संयोजन विभाग के सेवा निवृत्त ओएसडी तथा स्पेशल सेक्रेटरी देवेन्द्र कुमार जेना ने मुख्य अतिथि के रुप में जलवाय़ु परिवर्तन को लेकर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए वर्तमान स्थिति में जलवायु परिवर्तन व स्टेटिस्टिक्स के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस विषय पर अधिकारियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।