Home / Odisha / ओडिशा स्टेट आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप-2023 आयोजित
ओडिशा स्टेट आइस चैम्पियनशिप

ओडिशा स्टेट आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप-2023 आयोजित

  • ऑल ओडिशा आइस स्केटिंग एसोसिएशन ने पहली बार किया आयोजित

भुवनेश्वर। पहला ओडिशा स्टेट आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप-2023 आयोजित हुआ। इस्केट, गुड़गांव, जो भारत का सबसे बड़ा इनडोर आइस स्केटिंग रिंक है, में ऑल ओडिशा आइस स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा पहली ओडिशा आइस स्केटिंग चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था।

ओडिशा स्टेट आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप-2023 में भाग लेने वाले प्रतिभागी ओडिशा के विभिन्न जिलों और स्कूलों के प्रथम आइस स्केटर्स हैं। इससे पहले नवंबर 2021 में इन सभी स्केटर्स ने इस्केट में 5 दिनों के राष्ट्रीय शिविर में भाग लिया था और इस बार यह उनका 5 दिनों का दूसरा आइस स्केटिंग शिविर था, जिसके बाद पहली राज्य आइस स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप हुई।

स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में पदक विजेताओं में अंडर-13 लड़कियों में प्रथम यूएम दिव्यांशी बेहरा (बीजेईएम स्कूल) तथा द्वितीय यूएम दिव्यश्री बेहरा (बीजेईएम स्कूल) रही। इसी तरह से अंडर-13 लड़कों में प्रथम अजितेश प्रधान (मदर्स पब्लिक स्कूल) तथा दूसरे स्थान पर अयान बर्धन (डीएवी पब्लिक स्कूल, राजा बगीचा, कटक) और तीसरे स्थान पर आरएन अयान (सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल) रहे।

इस खबर को भी पढ़ें:-ओडिशा ने बेंगलुरू एफसी को हराकर इंडियन सुपर लीग में की वापसी

अंडर-15 लड़कों में प्रथम साई श्रीयांशु राउत (डीएवी, चन्द्रशेखरपुर) तथा द्वितीय प्रतीक अर्णव जेना (साई इंटरनेशनल स्कूल) और तृतीय स्थितप्रज्ञा जेना (डीएवी, यूनिट-8) रहे।

अंडर-17 वर्ष लड़कों में प्रथम अरमान सुबुद्धि (यंग फीनिक्स पब्लिक स्कूल, बीबीएसआर) और द्वितीय- स्वतंत्र स्वराज साहू साई इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय, कटक रहे।

अंडर-19 लड़कों में प्रथम प्रीतीश आर्यन जेना (दून इंटरनेशनल स्कूल) तथा द्वितीय कौस्तुव पटनायक (ओडीएम ग्लोबल स्कूल) रहे।

आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसएआई) के पूर्व राष्ट्रीय सचिव कर्नल सुभाष नारंग ने पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर अतिथियों में भारत के सबसे तेज आइस स्पीड स्केटर विश्वराज जड़ेजा, रवि ढिल्लन (राष्ट्रीय कोच आईएसएआई), चंद्रभान (राष्ट्रीय विशेष ओलंपिक कोच आईएसएआई), करण राय (बिजनेस हेड, इस्केट) और ओडिशा आइस स्केटिंग एसोसिएशन से श्री जगनाथ राउत (उपाध्यक्ष), पार्थ सारथी जेना (संस्थापक सदस्य-सह-सचिव) उपस्थित थे।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *