भुवनेश्वर। बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार को ओवरहेड केबल कटने से रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान आई पलासा एक्सप्रेस ने ट्रैक पर खड़ी रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से रायगड़ा पैसेंजर की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बोगी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे लोगों को बाहर निकालने में काफी मुश्किल हो रही थी।
सिंग्नल तोड़ने से हुआ हादसा
बताया जाता है कि सिंग्नल तोड़ने के कारण यह हादसा हुआ होगा। दुर्घटना के बाद पलासा पैसेंजर का एक डिब्बा मुख्य लाइन पर चला गया। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव और राहत अभियान शुरू किया गया है। वाल्टेयर डिविजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद और ईस्ट कोस्ट रेलवे के अन्य अधिकारी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सहायता और एम्बुलेंस सेवा के लिए लगाया गया। एक दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर बुलाई गई।
एक नवंबर होगी जांच
बताया जाता है कि एक नवंबर को सुबह 11 बजे से जांच के लिए खुली सुनवाई शुरू होगी और दो नवंबर तक चलेगी। इसमें रेल संरक्षा आयुक्त (दक्षिण मध्य सर्किल) जांच करेंगे। इस दौरान वहां मौजूद रहने वाली जनता से बात की जाएगी और उनके तथ्यों का संकलन के आधार पर परीक्षण भी किया जाएगा। बताया जाता है कि हर हादसे के बाद इसी तरह जांच की जाती है।