-
कहा- लाकडाउन तक पशु आहार सेवा भी रहेगी जारी
कटक. एंजेल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में कटक के विभिन्न जगहों एवं गांव में भी पशु आहार सेवा के साथ-साथ खाद्य पदार्थ का भी वितरण लगातार किया जा रहा है. एंजेल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा गुरुवार को प्रशासन से परमिशन लेने के बाद कटक से 60 किलोमीटर दूर दिव्यांग चैरिटेबल फाउंडेशन महंगा में वहां की स्थिति को देखते हुए एंजेल्स के पदाधिकारी ने जाकर खाद्य पदार्थ का वितरण किया. जिसमें चावल 150 किलो, दाल 10 किलो, आटा 15 किलो, सोयाबीन 4 किलो, रिफाइंड 4 किलो, सरसों तेल 5 किलो, मटर 5 किलो, सूजी 10 किलो एवं चीनी 5 किलो दिया गया. साथ ही आश्वासन भी दिया गया कि जरूरत पड़ने पर आगे और भी दिया जाएगा.
इसी तरह कटक के बालीकूदा में वे ऑफ लाइफ विजुअल चैलेंज को भी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. जब से कटक में लॉकडाउन की स्थिति बनी है तबसे एंजेल्स द्वारा लगातार सेवा कार्य जारी है. एंजेल्स के कार्यकर्ता ने बताया कि इस सेवा कार्य के तहत पशु आहार सेवा कार्य किया जा रहा है एवं कटक के विभिन्न जगहों पर जाकर गाय, कुत्ता, बंदर आदि को खाना खिलाया जा रहा है और आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेगा.