Home / Odisha / भुवनेश्वर में अमृत कलश यात्रा स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ

भुवनेश्वर में अमृत कलश यात्रा स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ

  • केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया शुभारंभ

  • ओडिशा के भावावेग व ओड़िया अस्मिता अमृत बाटिका में स्थापित होगी – धर्मेन्द्र प्रधान

  • राम मंदिर से रेलवे स्टेशन कर अमृत कलश यात्रा में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री व अन्य नेता

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि के कारण पूरे देश में प्रारंभ हुए मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान से आज पूरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय एकता व देश प्रेम का नव जागरण हो पाया है। आज की विशेष ट्रेन ओडिशा के भावावेग व ओस्मिता को लेकर दिल्ली जाने वाली अमृतकलश की मिट्टी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत बाटिका में स्थापित करेंगे। यह हमारे लिए गर्व व गौरव का विषय है। शनिवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर अमृत कलश यात्रा विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये बातें कहीं। इस अवसर पर भुवनेश्वर से भाजपा सांसद अपराजीता षाड़ंगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष समीर मोहंती व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री प्रधान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राम मंदिर से रेलवे स्टेशन व पार्टी की ओर से आयोजित अमृत कलश यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा में पार्टी के कार्यकर्ता समेत स्वयंसेवी व आम लोगों की सहभागिता रही। इस दौरान उन्होंने ओडिशा से गांव गांव से संग्रह की गयी पवित्र मिट्टी कस को लेकर भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन तक रैली के जरिये लेकर गये।

इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रधान ने कहा कि आज उनके लिए एक सौभाग्य का दिन है। साढ़े चार करोड़ ओडिशा के लोगों की ओर से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता तथा स्वयंसेवी समेत अनेक प्रतिनिधि गांव-गांव की मिट्टी को विशेष ट्रेन के जरिये लेकर दिल्ली जा रहे हैं। वे ओडिशा की अस्मिता को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रखेंगे। ओडिशा समेत पूरे देश के 75 सौ स्थानों से मिट्टी संग्रह कर लायी गयी पवित्र मिट्टी को आगामी 31 अक्टूबर को लौह मानव सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारिका के निकट अमृत बाटिका में प्रधानमंत्री मोदी स्थापित करेंगे।

 

Share this news

About admin

Check Also

भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार

ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *