-
25 हथियारबंद बदमाशों ने लाठी-डंडे और तलवार से किए हमले
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंग विहार इलाके में एक होटल मालिक पर बुधवार देर रात पुरानी दुश्मनी को लेकर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि उसकी जान बच गई है। पीड़ित की पहचान साजन सामल के रूप में हुई है। बताया गया है कि करीब 25 हथियारबंद बदमाश कल देर रात भरतपुर थाना अंतर्गत कलिंग विहार स्थित उनके होटल में घुस आए। उस समय वह होटल का शटर गिराने वाला था। बदमाशों ने साजन पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल शहर के एक मेडिकल सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। बाद में साजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि उन्होंने दावा किया कि लगभग 25 बदमाशों ने कल रात उन पर हमला किया। उन्होंने अपनी शिकायत में पांच लोगों का नाम लिया है। इस बीच पूरी हरकत होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज सुरक्षित कर ली है। समल ने गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए आरोप लगाया कि बुधवार आधी रात के आसपास हथियारबंद बदमाशों का एक समूह मेरे होटल में घुस आया। मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मुझे लाठियों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझ पर तलवारों से भी हमला किया और बाद में मुझे मेरे होटल की दूसरी मंजिल से फेंक दिया। साजन के मुताबिक, उन्होंने इन बदमाशों के खिलाफ मंचेश्वर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने में विफल रही।