-
जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने किया निरीक्षण
विष्णु दत्त दास, पुरी
कोरोना वायरस को लेकर पुरी में सौ बेड तैयार रखे गये हैं. जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर तैयारियां का जायजा लिया. राज्य व केंद्र सरकार के आर्थिक सहयोग और निर्देशानुसार पुरी गोपाबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में 60 बेड का कोरोना चिकित्सालय व रेडक्रॉस रोड में स्थित टीवी संक्रमण आईडीएच चिकित्सालय में 40 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. जिलाधिकारी बलवंत सिंह, उनके साथ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पतालों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान आयुर्वेद कॉलेज के अध्यक्ष सुदर्शन बेहरा व आईडीएच चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक, चिकित्सक दल, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी भी उपस्थित थे. अधिकारियों ने इस दौरान विस्तृत जानकारी ली. पुरी जिला में कोई भी संदिग्ध पाया गया तो 14 दिन के लिए यहां पर रखा जायेगा और आवश्यक चिकित्सा सेवा की जायेगी.
मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 20,000 की दान
कोरोना स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अपील पर पुरी जिला बीजू जनता दल उपाध्यक्ष विजय कुमार दल्ले ने 15000, ब्रम्हगिरि बेंटपुर पंचायत के चक्रधर बारिक ने 5000 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया. ब्रह्मगिरि के वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता पूर्व विधायक संजय दासवर्मा को चेक प्रदान किया गया है. दासवर्मा मुख्यमंत्री को यह चेक प्रदान करेंगे.