भुवनेश्वर। एक बड़े घटनाक्रम में ओडिशा सरकार के 5-टी सचिव तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव वीके पांडियन ने सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। पांडियन की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
भारत सरकार के अवर सचिव भूपिंदर पाल सिंह ने इसे लेकर ओडिशा सामान्य प्रशासन और पीजी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखा है कि मुझे अखिल भारतीय सेवा नियम, 1958 के नियम 16 (2ए) के तहत नोटिस अवधि की छूट के साथ राज्य सरकार द्वारा अनुशंसित वी कार्तिकेयन पांडियन, आईएएस (ओडी-2000) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी देने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में वीके पांडियन को लेकर विपक्षी दल लगातार निशाना साध रहे थे। वीके पांडियन अपने जिलों के दौरों के लेकर लगातार सुर्खियों में रहे हैं।