Home / Odisha / ओडिया नववर्ष पर सुंदरकाण्ड अखण्ड पाठ आयोजित

ओडिया नववर्ष पर सुंदरकाण्ड अखण्ड पाठ आयोजित

पुरी. पणासंक्रांति तथा ओड़िया नववर्ष के अवसर पर कीट-कीस के संस्थाक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने सुबह में श्रीजगन्नाथपुरी जाकर श्रीमंदिर के बाहर से भगवान जगन्नाथ को दण्डवत प्रणाम किया तथा श्रीमंदिर के अन्दर अवस्थित माता विमला समेत अन्य देवियों को अपनी ओर से दिव्य नया वस्त्र उपलब्ध कराया.

भुवनेश्वर आकर अपने निवास स्थल पर ओड़िया नववर्ष के अवसर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से ओडिशा को बचाने के लिए उन्होंने कथावाचक पण्डित ब्रजेन्द्र दाश को सादर आमंत्रित कर उनके द्वारा श्रीरामचरितमानस के सुंदरकाण्ड का अखण्ड पाठ कराया. कथावाचक पण्डित ब्रजेन्द्र दाश ने बताया कि आज ओडिशा में हनुमान जयंती है. इसीलिए आज के ओड़िया नववर्ष का आध्यात्मिक महत्त्व भी है. ऐसे में आध्यात्मिक पुरुष प्रो अच्युत सामंत का यह आयोजन ओडिशावासियों के कल्याण के लिए हरप्रकार से उत्तम रहा.

Share this news

About desk

Check Also

चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम

ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *