-
दैनिक आधार पर इंडिगो एयरलाइंस उड़ान सेवा करेगी संचालित
भुवनेश्वर। 29 अक्टूबर से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ान संचालित होगी। इंडिगो एयरलाइंस दैनिक आधार पर भुवनेश्वर से असम के गुवाहाटी के लिए उड़ान सेवा संचालित करेगी।
सीधी उड़ान कनेक्टिविटी के परिणामस्वरूप यात्री डेढ़ घंटे में भुवनेश्वर से गुवाहाटी पहुंच सकते हैं। पहली उड़ान दोपहर 1:25 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी और 2:55 बजे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरेगी। फ्लाइट गुवाहाटी एयरपोर्ट से दोपहर 3:50 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5:20 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
भुवनेश्वर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया कि आने वाले दिनों में जम्मू, चंडीगढ़ और सूरत के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ने के लिए ओडिशा की मांग थी। शीतकालीन कार्यक्रम से पहले भुवनेश्वर को 29 अक्टूबर से गुवाहाटी से जोड़ा जा रहा है। कुल उड़ान का समय डेढ़ घंटे होगा।
इससे पहले यात्री दिल्ली या कोलकाता के रास्ते गुवाहाटी जाते थे। इसी तरह ट्रेन से यात्रा करने में लगभग 25-30 घंटे लगते हैं, लेकिन अब भुवनेश्वर से सीधी उड़ान कनेक्टिविटी से यात्रियों को काफी फायदा होने की उम्मीद है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
