-
बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दी नवरात्रि और टीम इंडिया को अग्रिम शुभकामनाएं
भुवनेश्वर। ओडिशा के विश्वविख्यात बालुका कलाकार और पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला के जरिए मां दुर्गा की कलाकृति बनाकर नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट विश्व कप-2023 जीतने के प्रयास में लगी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने 5,000 से अधिक नींबू का उपयोग करके मां दुर्गा बालुका बनाई है। यह बालुका
कर्नाटक के बीजापुर जिले के बसवेश्वर आदिशक्ति तरुण मंडल शाहपेठ क्षेत्र में बनाई गई है। पटनायक ने कहा कि यह पहली बार था जब उन्होंने रेत पर नींबू का इस्तेमाल किया था। इस कलाकृति में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप जीतने के लिए मां दुर्गा से आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
