Home / Odisha / अमूल्य जीवन ने 130 छात्राओं को दी छात्रवृति

अमूल्य जीवन ने 130 छात्राओं को दी छात्रवृति

कटक। द अमूल्य जीवन फाउंडेशन ने रार्वेशा विश्वविद्यालय के “7 पील्लर्स ऑफ़ विजडम” सभागार में एक भव्य समारोह का आयोजन कर ढ़ेकानाल, कटक, खुर्दा, नयागढ़ और कंधमाल जिलों के आर्थिक रूप से वंचित परिवारों की 130 से अधिक मेधावी छात्राओं को छात्रवृति वितरण की। मधुसूदन कानून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. कमलजीत सिंह मुख्य अतिथि तथा मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अरूप मोहन पटनायक एवं आचार्य हरिहर कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. लालतेंदु षाड़ंगी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस समारोह में ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन के अध्यक्ष डॉ. सत्यजीत मोहंती सहित 800 से अधिक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। ओडिशा के भूतपूर्व महाधिवक्ता सूर्य प्रसाद मिश्र ने अमूल्य जीवन के संस्थापक अविनाश खेमका के द्वारा पिछले तीन वर्षों में किए गए समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की गई। डॉ लालतेंदु षाड़ंगी ने कैंसर से पीड़ित लोगों की सहायता और सेवा करने का सुझाव दिया। प्रोफेसर डॉ. कमल जीत सिंह ने अविनाश खेमका के वन्य प्राणी फोटोग्राफी और समाज सेवा का उल्लेख करते हुए छात्राओं को कानून को अपनी जीवनवृति के रूप में अपनाने एवं वकील बनने के बारे में सोचने का सुझाव दिया।

अविनाश खेमका ने अपने स्वागत सम्बोधन में अमूल्य जीवन द्वारा पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।  2020 – 2021 में कोविद से पीड़ित लोगों को खाना खिलाने से शुरू करते हुए अमूल्य जीवन अब शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और जेलों में बंद कैदियों की मानसिक और भावात्मक सुख के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रहे हैं। यह समस्त कार्य संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किए गए हैं।

 

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *