भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले के बाहनगां ट्रेन हादसे में मृत 28 लोगों के शवों को निपटान के लिए एम्स-भुवनेश्वर ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) को सौंपना शुरू कर दिया है। बीएमसी ने पहले सत्यनगर और भरतपुर श्मशान घाटों पर प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए पूर्ण वैज्ञानिक तरीके से शवों का अंतिम संस्कार करने की घोषणा की थी। एम्स की तरफ से बताया गया है कि खबर लिखे जाने तक तीन शवों को सौंपा गया था। यह प्रक्रिया चल रही है। राज्य और केंद्र सरकार तथा एनएचआरसी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शवों को बीएमसी को सौंपा जा रहा है।
एम्स में 81 शवों को संरक्षित किया गया था, जिनमें से 53 को डीएनए नमूने के मिलान के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया था। हालांकि, 28 शवों पर कोई दावेदार नहीं था।
एम्स में शव रखे हुए करीब चार महीने हो गए हैं। देश की सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक यह भीषण हादसा 2 जून को बालेश्वर जिले के बाहनगां बाजार स्टेशन पर हुई थी। इस दुर्घटना में लगभग 295 लोग मारे गए और लगभग 1000 से अधिक यात्री घायल हो गए थे।