-
पहले दिन केन्दुझर व भद्रक जिले में मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
-
प्रति पंचायत को मिलेगी 50 लाख रुपये की राशि
भुवनेश्वर। नया व सशक्त ओडिशा गठन करने की दिशा में आज राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आम ओडिशा-नवीन ओडिशा का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को भुवनेश्वर से वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री नवीन पटनायकत ने केन्दुझर व भद्रक जिले में इस योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना में पूरे राज्य में कुल 3397 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसमें राज्य की कुल 6794 पंचायत शामिल होंगी। पूरे राज्य में कुल 90723 परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत को 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना में ओडिशा की संस्कृति को मजबूत किये जाने के साथ-साथ डिजिटल अवसंरचना का विकास किया जाएगा। इन दो जिलों में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि ओडिशा जगन्नाथजी की भूमि है। विश्व प्रेम, शांति व सद्भाव ही जगन्नाथजी का संदेश है। इस योजना के तहत जगन्नाथ संस्कृति का संरक्षण किया जाएगा। पूजास्थलों का विकास होगा।
पटनायक ने कहा कि गांवों में डिजिटल अवसंरचना का भी इस योजना के तहत विकास किया जाएगा। गांव में इंटरनेट की सुविधा, विज्ञान केन्द्र, कौशल विकास केन्द्र आदि स्थापित किये जाएंगे।