भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले के बाहनगां ट्रेन हादसे में मृत 28 अज्ञात लोगों के शव का निपटारा सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त विजय अमृत कुलांगे ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अज्ञात शवों का दाह संस्कार बीएमसी द्वारा किया जाएगा। खुर्दा जिलाधिकारी को शवों के दाह संस्कार के संबंध में सीबीआई से एक पत्र मिला था। फिर खुर्दा जिला कलेक्टर से एक पत्र प्राप्त करने के बाद हमने एम्स भुवनेश्वर प्रशासन से शवों को हमें सौंपने का अनुरोध किया था।
इस बीच, एम्स प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज उन्होंने सीबीआई को पत्र लिखकर दाह संस्कार के समय अपने अधिकारियों की मौजूदगी की मांग की। संभावना है कि एक-दो दिन में सीबीआई अधिकारी आ जायेंगे। उनके आने के बाद एम्स प्रशासन हमें सूचित करेगा। तदनुसार, बीएमसी के कर्मचारी और पुलिस कर्मचारी शवों का दाह संस्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि अज्ञात शवों के दाह संस्कार के संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। लकड़ी से दाह संस्कार की पारंपरिक पद्धति अपनाई जाएगी। हम संभवत: दो दिन के अंदर श्मशान घाट के संबंध में निर्णय लेंगे। हालांकि, हमारे पास सत्यनगर श्मशान, भरतपुर श्मशान और दो अन्य जैसे विकल्प हैं।