-
एक साथ काम करने से कोई शक्ति रोक नहीं पाएगी – प्रताप देव
बालेश्वर। आज बीजू जनता दल बालेश्वर सदर विधानसभा क्षेत्र द्वारा जनसंपर्क पदयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर दिन के 11 बजे एक विशाल जुलूस मिशन मैदान से शहर भ्रमण करते हुए गांधी स्मृति भवन पहुंचा। बीजद के नगर अध्यक्ष सन्नत दास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं महासचिव रंजन बाग ने सभी को मंचासीन कराया। बैठक में मंत्री और बालेश्वर बीजद पर्यवेक्षक प्रताप देव ने भाग लेते हुए कहा कि अगर हर कोई एक मन से काम करेगा, तो किसी भी विपक्ष को आसानी से हराया जा सकेगा। बालेश्वर के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार जेना ने कहा कि मुख्यमंत्री की योजना को हर घर तक पहुंचाना पड़ेगा। बालेश्वर सदर विधायक स्वरुप दास ने कहा कि उपचुनाव जीतने के बाद माननीय मुख्यमंत्री के प्रयास से बालेश्वर शहर में कई सुधार हुए हैं, जिसे आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा पर्यवेक्षक शारदा जेना, जिला परिषद अध्यक्ष नारायण प्रधान, नगरपालिका अध्यक्ष सविता साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सेठी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता बेहरा, ब्रिट अध्यक्ष आलोक साहू, बालेश्वर भद्रक केंद्र सहकारी बैंक के अध्यक्ष गणेश महापात्र, राज्य बीजू युवा जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष शुभेंदु मंगराज, राज्य बीजू युवा जनता दल के महासचिव तापस पाणिग्राही, राज्य महिला सचिव जयश्री विश्वाल, दीपारानी साहू, जिला छात्र अध्यक्ष सिमन दासमहापात्र, एससी सेल अध्यक्ष शत्रुघन मल्लिक, किसान सेल अध्यक्ष अजय सामल, जिला बीजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी राउत, सदर निर्वाचन क्षेत्र के युवा अध्यक्ष सेक अंसार, ब्लॉक युवा अध्यक्ष दिलीप मोहंती, नगर युवा अध्यक्ष उमाशंकर तियादी, बीजू युवा जनता दल के जोनल महासचिव और सदर निर्वाचन क्षेत्र के मीडिया समन्वयक धीरेन नायक, नगर महिला अध्यक्ष मीना मोहंती, ब्लॉक महिला अध्यक्ष ज्योतीराणी माझी और बालेश्वर नगर परिषद के सभी पार्षद, सभी जिला परिषद सदस्य, बीजद के सभी संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे। अंत में, जिला बीजद सचिव मनोज कुमार राउत ने सभी को धन्यवाद दिया।