-
महावीर बस्ती के सौ घरों में चावल-दाल और मास्क वितरित

कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, सीडीए शाखा, कटक ने भी कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कोरोना संकट से प्रभावित महावीर बस्ती के सौ घरों में चावल-दाल और मास्क वितरण किया गया.
सौ किलो चावल, 25 किलो दाल और सौ मास्क वितरण किया गया. साथ ही साथ कोरोना से बचने के लिए बस्ती के लोगों को सामाजिक दूराव रखने और राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के जारी नियमों को पालन करने, मास्क लगाने, बार-बार हाथों को साबुन से अच्छे से धोना कितना जरुरी है, उन्हें समझाया गया. साथ ही कहा गया है कि यदि जरूरत न हों तो वे घरों से बाहर न निकलें.
समिति की सदस्यों ने लोगों को साफ-सफाई पर भी ध्यान देने के लिए जागरूक किया और बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता ही बड़ा हथियार है. यह कार्यक्रम समिति की अध्यक्ष अन्जू अग्रवाल और समिति की सचिव निर्मला अग्रवाल के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें सहयोग के लिए समिति की पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
