भुवनेश्वर। सिक्किम में बादल फटने के बाद आई बाढ़ में शहीद ओड़िया जवान सरोज कुमार दास को शनिवार शाम को ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर ब्लॉक के अंतर्गत केंदुधिपा गांव में उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
दास का पार्थिव शरीर भुवनेश्वर से एक भव्य जुलूस के साथ जब उनके गांव पहुंचा, तो शोक छा गया। आंखों में आंसू लिये लोगों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।
इलाके के सैकड़ों लोगों ने दास के समर्थन में नारे लगाए। वे उनके आवास से गांव के श्मशान तक भव्य जुलूस में शामिल हुए। कई राजनीतिक नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के अधिकारियों ने भी सरोज को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
जवान को उसके गांव में सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, ग्रामीणों और सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले दोपहर में भुवनेश्वर हवाई अड्डा पर ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अन्य गणमान्य लोगों ने दास को श्रद्धांजलि दी थी।