भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. आज फिर 4 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 54 हो गयी है. इनमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 12 स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं. इससे पूर्व राज्य में जो दो नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, वे भुवनेश्वर के यूनिट-4 स्थित मधुसूदन नगर के मरीज के संपर्क में आये थे. राज्य सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में 170 मामले दर्ज हुए
राज्य में पिछले 24 घंटों में विभिन्न गाइडलाइन उल्लंघन के कारण 170 मामले दर्ज किये गये हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसमें से 163 मामले लाकडाउन उल्लंघन को लेकर हैं. अफवाह फैलाने को लेकर चार मामले, कोविद-19 मामलों के उल्लंघन को लेकर तीन मामले दर्ज किये गये हैं. राज्य में कुल 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.