-
रंग ला रहे हैं टीम उमेश के बुलंद हौसले, नेक काम में बढ़ रहे हैं सहयोग के हाथ
-
संकट की घड़ी में सो रही हैं कई समाजिक संस्थाएं
-
न्यू फॉरेस्ट पार्क भुवनेश्वर में रसोई में सेवा दे रहे हैं कभी घरों में थाली न उठाने वाले लोग
-
भोजन का स्वाद बढ़ा रही है लोगों की सेवा भाव
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस से उपजे संकट के बीच गरीबों और जरूरतमदों की सेवा को लेकर एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आ रही हैं. जो व्यक्ति कभी घरों में अपने किचेन को नहीं देखा और ना ही कभी अपने खाने की थाली उठाई, ऐसे दिग्गज विभुतियां आज जनसेवा के लिए कमर कसकर मैदान में दिख रही हैं. ऐसे व्यक्तियों को आज जरूरतमंदों के लिए भोजन पकाते हुए देखे जा रहा है. यह दृश्य भुवनेश्वर में देखने को मिल रहे हैं.
आज कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष और युवा उद्योगपति विजय खंडेलवाल ने भी उमेश खंडेलवाल द्वारा संचालित किचेन में भोजन पकाया. इससे पहले भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ, सुरेंद्र अग्रवाल समेत कई उद्योगपति और समाजसेवी भी जरूरतमंदों के लिए भोजन पका चुके हैं. एक-एक दिन एक उद्योगपति और समाजसेवी पहुंचकर अपनी सेवा दे रहे हैं.
कोरोना से उपजी संकट की घड़ी में चीर निद्राग्रस्त सामाजिक संस्थाओं के बीच टीम उमेश खंडेलवाल के बुलंद हौसले रंग ला रहे हैं. सरकार के आग्रह पर राजधानी में गरीब तथा जरूरतमंदों के लिए पका भोजन के लिए शुरू किये गये किचेन की तरफ आज सहयोग के हाथ चलकर आ रहे हैं. बढ़ते सहयोग के हाथ उमेश खंडेलवाल को और जिम्मेदारियां सौंप रही हैं.
बीते 13 दिनों से न्यू फॉरेस्ट पार्क भुवनेश्वर में रसोई में नारायण सेवा चालू है. रोजाना 1200 से लेकर 1500 तक लोगों के लिए पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके वितरण में स्थानीय प्रशासन भी मदद कर रहा है. घूम-घूमकर बस्तियों में भी खाना वितरण किया जा रहा है. खाने के स्वाद की खुद अधिकारी भी तारीफ कर रहे हैं. इस रसोई का संचालन कर रहे उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, भुवनेश्वर शाखा के अध्यक्ष उमेश खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के गरीबों का ख्याल रखने के आग्रह को ध्यान में रखते हुए हमने यह कदम उठाया. कोरोना आपदा के बढ़ते दुष्प्रभावों के बीच जरूरतमंदों तक हमारी टीम ओडिशा सरकार और महकमे की मदद सेवा कार्य में जुटी है.
उन्होंने बताया कि इस नेक में भुवनेश्वर के लोगों ने दिल खोलकर सहयोग का हाथ बढ़ाया है. हमारी व्यवस्ता के कारण सहयोग करने वालों को यह रसोई अपनी ओर खींच कर ला रही है. बड़ा अच्छा लगता है, जब यहां आने वाले लोगों के साथ खुद भोजन पकाते हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सेवा भाव तो तब देखते बनता है, जब कभी घरों में खाने की थालियां न उठाने वाले लोग यहां आकर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भोजन पकाते हैं. इस सेवा भाव की ताऱीफ यहां से भोजन ले जाने वाले प्रशासनिक अधिकारी भी कर रहे हैं. सेवा भाव से बने भोजन के स्वाद की ताऱीफ सभी कर रहे हैं.
आज यहां कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने पहुंचकर सेवा में हाथ बटाया. उन्होंने इस कार्य की सराहना की. इससे पहले कल रोहित खेमका भी इस रसोई में अपनी सेवा देने पहुंचे थे. पवन अग्रवाल अपने पुत्र वैभव के जन्मदिन पर तथा मित्र हरिओम गोयल और मुकेश गोयनका ने इस नेक काम में सहयोग किया. उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में कई अन्य सामाजिक संस्थाएं भी हैं, लेकिन अभी भी उनकी चीर निंद्रा नहीं टूटी है.