भुवनेश्वर। पश्चिम ओडिशा के पारंपारिक पुअ जिउंतिया, जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है, त्योहार के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बधाई दी है।
प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पश्चिम ओडिशा के पारंपारिक त्योहार पुअ जिउंतिया पर सभी को बधाई। संतानों की दीर्घायु होने की कामना कर माताओं द्वारा व्रत रखा जाता है। यह त्योहार हमारी संस्कृति व परंपरा का वैभव है। मां समलेई के समक्ष सभी के उत्तम स्वास्थ्य व मंगल की कामना करता हूं।