-
समय के अभाव के कारण रक्त देने आए कुछ युवाओं को बिना रक्त दान किए वापस जाना पड़ा
राजगांगपुर. सुंदरगढ़ जिला के राजगांगपुर शहर के सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर राजगांगपुर के बीजद अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा एवं बीजू छात्र जनता दल के नेतृत्व में बीजद कर्मी के साथ पूर्व पार्षद एवं कुछ पत्रकार बंधु इस रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान किया. कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों को रक्त की आपूर्ति हेतु रक्तदान किया गया.
सुबह साढ़े आठ बजे से आरंभ हुए इस रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त संग्रह किए गए. आज इस रक्तदान शिविर में रक्त देने के लिए बीजद कर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी अपना रक्त दान किया. इस शिविर में आए लोगों में रक्त देने को एक अलग जोश दिखा. शिविर में डालमिया विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डॉ राघवेंद्र द्विवेदी ने अपना रक्तदान कर इस शिविर के आयोजन की जमकर प्रंशसा की.
हालांकि समय के अभाव के कारण रक्त करने आए युवाओं एवं कुछ युवतियों को निराश लौटना पड़ा. बीजद के अध्यक्ष राजेंद्र ने कहा आने वाले गुरुवार को एक बार फिर से रक्तदान शिविर करवाने की हर संभव कोशिश करेंगे.
इस अवसर पर बीजू छात्र जनता दल के प्रदेश महासचिव रवि प्रधान, बीजू छात्र जनता दल के अध्यक्ष विश्व प्रकाश बेहरा, सुधीर साह, राजेंद्र लेंका, अशोक साहु, राजेंद्र मोहंती, चिंटू साहू, अब्दुस सलाम, मोहम्मद असलम, पूर्ण चंद्र पाढ़ी, अशोक दास, सतेंद्र सिंह सहित बीजद के कार्यकर्ताओं का इस शिविर में अहम योगदान रहा. इस शिविर में राजगांगपुर सरकारी अस्पताल के मुख्य डॉक्टर इंचार्ज जेसी टोप्पो का अहम योगदान रहा.