Home / Odisha / मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा भी चलायेगा भोजन सहायता शिविर

मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा भी चलायेगा भोजन सहायता शिविर

कटक. कोरोना वायरस से उपजी संकट की घड़ी में मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा भी प्रभावित और गरीब लोगों की सेवा में जुटा है. यह भी लोगों की मदद के लिए भोजन सहायता शिविर चलायेगा. कल प्रकाश अग्रवाल एवं महेंद्र अग्रवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान बताया गया कि अभी भी बहुत सारे व्यक्तियों को खाने आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

इसके आधार पर मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा ने उनके माध्यम से 30 अप्रैल तक लाकडाउन के दौरान प्रतिदिन 500 व्यक्तियों का भोजन मुहैया करवाने की योजना बनाई है। इसका खर्च प्रति व्यक्ति 16 रू लगेगा। प्रतिदिन औसतन 8000 रुपये का खर्च  लगेगा। यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच की ओर से दी गयी है. बताया जाता है कि विगत दिनों में करीब 250 परिवारों को कच्चा राशन (चावल, दाल, आटा, नमक, आलू एवं मास्क आदि) दिए जा चुके हैं, मगर आज भी हजारों लोग भोजन से वंचित हैं।

रक्तदान शिविर का आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा द्वारा कोरोना वायरस की भयावह परिस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन स्थानीय रेड क्रॉस ब्लड बैंक परिसर में किया गया. इस दौरान लगभग 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. भुवनेश्वर से पुलिस अधिकारी लालतेंदु मोहंती एवं मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने भी शिविर का औपचारिक भ्रमण किया एवं सभी ने इसकी भुरी-भुरी प्रशंसा की।

Share this news

About desk

Check Also

बालेश्वर के मुख्य अभियंता एनवी हरिहर राव निकले करोड़पति

46.45 लाख नकद, 2 इमारतें, 3 बीएचके फ्लैट, संदिग्ध बेनामी संपत्तियां और 1.11 करोड़ से …

One comment

  1. Very impressive work mym good work

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *