-
हर स्थिति से निपटने के लिए भारतीय रेल तैयार
-
स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर पूर्ण रूप से तैयार रेल के बीस कोच
बजरंग लाल जैन, टिटिलागढ़
कोरोना वायरस से निपटने के लिए टिटिलागढ़ में तैयारियां तेज हो गई हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप की हर स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और इस लड़ाई को जीतने के लिए भरतीय रेल ने भी कमर कस ली है. पूर्व तट रेलवे ने आज टिटिलागढ़ और आस-पास के अंचल में कोरोना की किसी भी भयावह स्थिति से निपटने के लिए बीस कोचों की आइसोलेटेड एक ट्रेन टिटिलागढ़ भेजी है, जो प्लेटफार्म नंबर एक में खड़ी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कोच में करीब 20 मरीजों का इलाज हो सकेगा. इसमें हर सुविधाएं उपलब्ध हैं.