
भुवनेश्वर. मत्स्य पालन को लेकर केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा लाकडाउन के दौरान ढील दिये जाने के निर्णय का भाजपा प्रदेश इकाई ने स्वागत किया है। पार्टी ने कहा है कि इस निर्णय से प्रदेश के मछुआरों को लाभ मिलेगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय के कारण अब मछली पालन किया जा सकेगा। केवल इतना ही नहीं, मछली फैक्ट्री को भी चलाया जा सकेगा। इससे न केवल मछुआरे बल्कि मछली उद्योग में काम करने वाले मजदूरों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने इसमें आवश्यक सामाजिक दूरी बना कर काम करने की अपील की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
