कटक. कटक मारवाड़ी समाज द्वारा चलाए जा रहे शिविर से आज 17वें दिन में सुबह से 70 लीटर दूध, 600 पैकेट बिस्किट एवं 210 पैकेट नाश्ता जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया गया. दोपहर 12:00 बजे के उपरांत कटक नगर निगम के सहयोग से कर्फ्यू वाले इलाके में 450 पैकेट, सीडीए फेज 2 बस्ती में 380 पैकेट, गुजराती बस्ती में 160 पैकेट तथा महाराष्ट्रीयन लोगों की बस्ती में 70 पैकेट, भात-डालमा वितरित किए गए.
कार्यक्रम में सहयोग के लिए स्वादिष्ट मसाला वाले रामोतार हेमंत कुमार अग्रवाल, रतनलाल विजय कुमार केड़िया, ओम प्रकाश हालान, सीताराम कांवटिया, भजन-रीता अग्रवाल सीडीए, कौशल शर्मा आदि अनेक सहृदय व्यक्तियों ने अनुदान राशि प्रदान की. शाम 5:00 बजे कटक नगर निगम के सहयोग से 340 पैकेट, सीडीए की विभिन्न-विभिन्न बस्तियों में 490 पैकेट तथा गोपालपुर व जगतपुर की बस्ती में 310 पैकेट पूड़ी-सब्जी वितरित की गई.
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी समेत समस्त पदाधिकारियों ने नारी शक्ति की किरण, ममता, बबीता, ज्योति वर्मा, करुणा देवी, संतोष देवी, संगीता देवी, द्रौपदी देवी, भंवरी देवी, अंबा देवी, वीरू देवी, मनीषा देवी शर्मा, एकता त्रिवेदी तथा विनीता मोदी एवं रीता मोदी के संकल्पित कार्य और सहयोग के लिए आभार जताया है.
साथ ही कटक मारवाड़ी समाज ने तरुण एवं युवा टीम के पवन अग्रवाल, गोपाल वर्मा, मुकेश जोशी, माहिम कंदोई, श्रवण मोदी, नितिन मोदी, कमल चौधरी, मनीष मोदी, रोहित पटवारी, संजीव साह, योगेश भरालावाला, महेंद्र अग्रवाल, अरुण कुमार पाटोदिया, यशवंत चौधरी, सज्जन वर्मा, सोनू शर्मा, पिंटू सेन, केशव एवं राजकुमार तथा प्रदीप वर्मा, पुरुषोत्तम मिश्रा, साथ ही धुव्र भाई, हरीश कुमार खांडल के प्रति भी आभार जताया है कि जिन्होंने दिन रात एक कर इस शिविर को निःस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान कर रहे हैं. यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने दी.