विष्णु दत्त दास, पुरी
पुरी पुलिस ने आज मोटरसाइकिल से इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को लाकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया तथा मास्क का प्रयोग करने पर जोर दिया. इस दौरान माइक से लोगों को घरों में रहने की अपील की गयी, ताकि कोरोना वायरस के विस्तार को रोका जा सके. उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और दो स्वस्थ होकर घर को लौट गये हैं. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा में लाकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को 17 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है.
इस दौरान लाकडाउन को सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक कर घरों में कैसे रोका जाये, इसे लेकर आज जिला पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया. जिले के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर पुलिसकर्मियों ने लोगों को लाकडाउन के फायदे बताये. हालांकि इस दौरान निकलने वाले लोगों की मोटरसाइकिलों को पुलिस ने जब्त किया, ताकि लोग घरों से बेवजह बाहर न निकलें. इस दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहने को भी कहा गया.
पुलिस के प्रयास को लोगों ने प्रशंसा के साथ स्वागत किया है. गलियों में कुछ बदमाश युवक इकट्ठा होकर गप्पे मार रहे थे. इन पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को देखकर चलते बने. जिला आरक्षी अधीक्षक उमाशंकर दास की प्रत्यक्ष निगरानी में यहां पुलिस ने यह जागरुकता अभियान चलाया.
पुरी शहर को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है. सभी सेक्टर में आज पुलिस दोपहर से शाम 8:00 बजे तक गस्त लगाया, जहां पर मोटरसाइकिल लेने के लिए सुविधा नहीं, वहां पैदल भी पुलिस गयी और लोगों को सचेत किया. खासकर मंदिर सेवायत साही, मणिकर्णिका साही में पुलिस पैदल चलकर लोगों से निवेदन किया कि वे घरों से न निकलें.