Home / Odisha / आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग में बाल-बाल बचा अर्जुन

आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग में बाल-बाल बचा अर्जुन

तन्मय सिंह, राजगांगपुर

घटना आज दोपहर 12 बजे के करीब की है. वार्ड नंबर एक के कुम्हारपाड़ा बस्ती के पास स्थित स्वर्ग धाम के ठीक सामने वहाँ बैठकर कुछ टर्की बाज नशा कर रहे थे. तभी वहाँ मनीष दास उर्फ जवानी टर्की के नशे में धुत होकर पहुँचा. वहाँ पहले से मौजूद रहकर टर्की पी रहा अर्जुन बड़ाइक के साथ कुछ महीने पहले मनीष के साथ हुए एक झड़प को लेकर फिर से कुछ कहा सुनी हो गई.

आरोप है कि नशे में धुत दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि मनीष दास अर्जुन को मारने की धमकी देकर वहाँ से चला गया. जैसे ही मनीष वहाँ से भागा अर्जुन अपने साथियों के साथ बेख़ौफ़ होकर नशा करने बैठ गया. आरोप है कि गुस्साया मनीष दस मिनट में फिर से उसी जगह पर पहुँचकर अचानक अर्जुन बड़ाइक के ऊपर बंदूक से गोली चला दी. गोली अर्जुन के हाँथों को छूकर निकल गई, जिससे वो बाल-बाल बच गया. उसके हाँथों से लगातार खून निकलने लगा. जैसे ही गोली चली तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर भागते मनीष दास को पकड़ कर थाने ले आई.

इधर, गोली लगने से अर्जुन को उसके साथी उठाकर राजगांगपुर सरकारी अस्पताल ले गए जहाँ खतरे से बाहर घायल अर्जुन की डाक्टरों ने मलहम पट्टी की. अस्पताल में नशे में धुत अर्जुन ने मीडिया कर्मियों को बताया कि दो महीने पहले मनीष उर्फ जवानी से उसकी कोई बात को लेकर मारपीट हुई थी. उसका बदला लेने के इरादे से आज मनीष ने मुझपर हमला किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पता चला है कि रोजाना कुम्हारपाड़ा स्थित स्वर्गधाम के ठीक सामने जहाँ आज गोली चली है, वहाँ नशेड़ियों का अड्डा जमता है. यहाँ धड़ल्ले से टर्की बेचा जाता है. शाम होते ही यहाँ अगल बगल मोहल्ले में रहने वाले नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. हर दिन यहाँ छोटी मोटी घटना होती रहती है. नशे में धुत नशेड़ियों को यह भी नहीं पता रहता कि वे नशे में क्या कर रहे हैं.

इसको लेकर कुम्हारपाड़ा के लोगों ने कई बार थाने में इसकी शिकायत की है एक आक बार थाने की तरफ से कार्यवाही भी हुई है पर टर्की का नशा धड़ल्ले से बेच रहे बड़ी मछलियों तक पुलिस अभी तक नहीं पहुँच सकी है. इधर पुलिस आरोपी मनीष दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी मनीष कुम्हारपाड़ा का रहने वाला है. उसे लोग बस्ती में जवानी के नाम से जानते हैं. गोली का शिकार हुआ अर्जुन भट्टा पाड़ा का रहने वाला है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *