-
आंदोलनकारियों के लिए न्याय की मांग
-
राज्य में सचिव के शासन को लेकर उठाए सवाल
भुवनेश्वर। कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने गुरुवार को विधानसभा में शून्यकाल में भुवनेश्वर में विधानसभा के सामने आंदोलन करने वाले विभिन्न वर्ग के लोगों को न्याय प्रदान करने की मांग की। इसके साथ ही राज्य में सचिव द्वारा शासन की व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है। मिश्र ने कहा कि आशाकर्मी, आंगनबाड़ी कर्मी, सरपंच, समिति सदस्य, आयुष डाक्टर, शिक्षक, अध्यापकों से लेकर अन्य लोग न्याय के लिए विधानसभा के सामने न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन करने वाले आयुष महिला डाक्टरों के साथ पुलिस ने जिस ढंग का बर्ताव किया, उससे प्रमाणित हो जाता है कि नवीन पटनायक सरकार माताओं को कितना सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि सीएमओ को लोगों की शिकायतों को जानने के लिए भेजा है। तो फिर विधानसभा के सामने आंदोलन करने वालों से मिलने के लिए सीएमओ क्यों नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि दुःखद है कि राज्य में सचिव सभा कर रहा है तथा विधायक व मंत्री उनके लिए टेंट लगा रहे हैं, दरी बिछा रहे हैं तथा कुर्सियां डाल रहे हैं। यह शर्म की बात है।
मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विपक्ष को जनविरोधी कहा है। उनका यह बयान निंदनीय है। यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है।