
राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
शहर की सुप्रसिद्व डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। डालमिया सीमेंट ने सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए इस महामारी एवं लाकडाउन से प्रभावित जरुरतमंदों को मदद करने के लिए सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर और कटक जिले के बिस्वाली में आगे बढ़कर हाथ बढ़ाया है।
डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के पूर्वांचल उत्पादन प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ हैं और कोरोना के रोकथाम की जंग में हम हर संभव सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये प्रयास निरंतर जारी है। इस कड़ी में उन्होंने जानकारी दी है कि इस लाकडाउन के दौरान ९०० से अधिक जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री का पैकेट का वितरण किया गया है। वहीं दूसरी ओर ६५० जरुरतमंद परिवार को सात दिनों का राशन सामग्री सह मास्क भी दिया गया है।

साथ ही साथ डीसीबीएल में फंसे ड्राईवर,खलासी सह बेघर परिवार के ३००० से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं शहर के विधायक डॉ राजन एक्का के नेतृत्व में ८८०० स्थानीय जरुरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की। वहीं फायर ब्रिगेड के जरिए शहर के विभिन्न स्थानों पर सेनेटाइजर भी किया गया। इस कड़ी में फुटबॉल मैदान में अस्थाई बाजार में डालमिया सीमेंट के सुरक्षाकर्मियों ने आने वाले लोगों का टेंपरेचर चेक करने के साथ सेनेटाइजर भी किया। वहीं डालमिया सीमेंट संगम महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता गुप्ता एवं सदस्यों ने आइसोलेशन सेंटर में बेड सीट एवं तकिया की व्यवस्था की है।
इसके पहले प्रधानमंत्री केयर्स फंड में २५ करोड़ रुपये का अनुदान दिया। वहीं दूसरी ओर डालमिया सीमेंट भारत समूह के ४७०० करमचारियों ने अपने एक दिन का वेतन १.६ करोड़ रुपये की राशि अपनी स्वेच्छा से कोरोना महामारी की ज़ंग जीतने के लिए सहयोग के तौर पर दान दिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
