-
विदेश नीति में 10 में से दिए आठ अंक
-
इंडिया गठबंधन के मुकाबले एनडीए सरकार के लिए अपनी प्राथमिकता का संकेत दिया
भुवनेश्वर। 2024 में होने वाले लोकसभा और ओडिशा विधानसभा के चुनावों से पहले मुख्यमंत्री तथा बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हैं। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर नवगठित इंडिया गठबंधन को झटका देते हुए इसके मुकाबले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए अपनी प्राथमिकता का संकेत दिया है। रविवार को नवीन पटनायक ने मोदी सरकार को 10 में से 8 रेटिंग दी। इसके साथ ही नवीन ने विदेश नीति और भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए उठाए गए कदमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। नवीन ने एक साहित्यिक उत्सव में एक संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि विदेश नीति और कई अन्य मामलों में उन्होंने जो किया है, उसके कारण मैं मोदी सरकार को 10 में से 8 रेटिंग देता हूं। इसके साथ ही इस एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार भी कम हुआ है।
उन्होंने इस बात पर भी सहमति जताई कि उनकी सरकार के केंद्र के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और यह ओडिशा के हित में है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में केंद्र का भागीदार होना महत्वपूर्ण है।
साल 2019 के बाद से नवीन की बीजद का समर्थन एनडीए सरकार के लिए महत्वपूर्ण रहा है, जिसमें हाल ही में संसद में दिल्ली सेवा विधेयक का पारित होना और मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी शामिल है। परिणामस्वरूप बीजद ने भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी की नीति का दावा करते हुए रणनीतिक रूप से भाजपा की ओर झुकाव किया है।