-
कहा- इतिहास में पहली बार प्रतिपक्ष के नेता की माइक की लाइन काटी गई
भुवनेश्वर। नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्र आज राज्य सरकार पर जमकर बरसे। सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में मिश्र ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि प्रतिपक्ष के नेता जब बोलने के लिए सदन में खड़े हैं, तब उनकी माइक की लाइन काट दी गई। मिश्र ने कहा कि जब वह सदन में बोलने के लिए खड़े थे, तब उन्हें बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि सीएमओ किसे कहते हैं। क्या एक सचिव ही एक कार्यालय है। मिश्र ने कहा कि लोगों ने मुख्यमंत्री को निर्वाचित किया है। इसलिए मुख्यमंत्री लोगों के प्रति उत्तरदायी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों से भेंट नहीं कर रहे हैं, आम लोगों से क्या मिलेंगे। मिश्र ने कहा कि विधायक नाउरी नायक व मुकेश महालिंग ने मुख्यमंत्री के सचिव के बारे में सदन में प्रश्न किया था। उनके प्रश्न को खारिज क्यों किया गया। खारिज करने पर पांच दिन पहले सूचना देनी चाहिए थी, सूचना क्यों नहीं दी गई है। मंत्री बड़ा है या फिर सचिव बड़ा। इस पर हमने कार्यस्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दी थी। उसे क्यों खारिज किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
