-
10वें दिन 1400 लोगों तक भोजन पहुंचाया गया
-
सहयोग देने के लिए सभी का आभार- उमेश खंडेलवाल
भुवनेश्वर. कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए जारी लाकडाउन के बीच आज 10वें दिन भी न्यू फॉरेस्ट पार्क भुवनेश्वर रसोई में नारायण सेवा चालू रही। आज प्रशासन की सहयोग से भुवनेश्वर में दो समय नगर निगम को और धनेश्वर (पी.एस) भुवनेश्वर एमपी एवं प्रसात स्वाई, कलिंगनगर तथा फेसबुक पर जारी नम्बर पर संपर्क वालों को मिलकर करीब 1400 लोगों तक भोजन पहुंचाया गया. यह जानकारी इस किचेन का संचालन कर रहे उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, भुवनेश्वर शाखा के अध्यक्ष, भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल ने दी.
उन्होंने बताया कि इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने में हमारी टीम का भरपूर मदद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभावों के बीच जरूरतमंदों तक हमारी टीम ओडिशा सरकार और महकमे की मदद सेवा कार्य में जुटी है। हमारी कोशिश है कि कोई भी भुवनेश्वर में भूखा ना सोए। साठ साल के बुजुर्ग जो घर से नहीं निकल सकते हैं, अपार्टमेंटों में अकेले रहते हैं, आज वे हमारे परिवार के सदस्य हैं। इनकी सेवा की जिम्मेदारी हमारी और हमारी टीम की है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में ऐसे लोगों को हम भूखा नहीं सोने देंगे और ये खुद को अकेला न समझें।
उन्होंने कहा कि आज रसोई मे दिलीप खण्डेलवाल एवं आलोक शराफ ने आकर काम के साथ हम लोगों का साहस बढ़ाया. इनको धन्वाद देते हुए खंडेलवाल ने कहा कि आज गोपाल दास अग्रवाल (बीजेपीनगर वाले) ने इस नेक काम में सहयोग दिया है। कल गुप्ता केबुल से सुभाष गुप्ता ने सहयोग दिया था। मारवाड़ी सोसाइटी की तरफ से सुरेंद्र अग्रवाल, संजय लाठ ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आप सभी का यह सहयोग हमें और जिम्मेदारी सौंप रही है। उन्होंने इसके प्रति सभी सहयोग देने वाले श्रेष्ठजनों का आभार जताया.