Sat. Apr 19th, 2025

राजगांगपुर : वार्ड नंबर पांच स्थित ओसीएल डेलीमार्केट के पास स्थित टेलीफोन गली निवासी स्वर्गीय रामजी यादव की 23 वर्षीय लड़की चंदा यादव ने आज सुबह आठ बजे के करीब चुन्नी के सहारे पँखे पर लटकर अपनी जान दे दी. मिली जानकारी के अनुसार, चंदा यादव अपनी माँ और दो भाइयों के साथ रहती थी. हाल में ही चंदा की सगाई बिहार में हुई थी. 12 मई को उसकी शादी होनी थी, जिसको लेकर तैयारी चल रही थी.

चंदा के अगल-बगल रह रहे पड़ोसियों का कहना है कि कल भी चंदा को उन्होंने देखा था. वह खुश दिख रही थी. आखिर एक ही रात में ऐसी क्या बात हुई कि चंदा को खुदकुशी करनी पड़ी. यह लोगों के समझ के परे है. घटना आज सुबह 8 बजे की है. जब चंदा अपने घर के बरामदे में लगे पँखे पर चुन्नी से लटक गई, तभी एक आवाज सुनाई पड़ी, जिसे सुनकर घर पर मौजूद चंदा का भाई एवं उसकी माँ दौड़कर बरामदे की तरफ भागे, तो देखा चंदा फंदे से लटक रही है. तत्काल चंदा को पड़ोसियों एवं उसके भाई के मदद से नीचे उतारा गया तब तक चंदा की जान जा चुकी थी.

चंदा की खुदखुशी की खबर थाने में दी गई. खबर पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने चंदा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई. पोस्टमार्टम के बाद चंदा के शव को उसके घरवालों के सपुर्द कर दिया गया. कुम्हारपाड़ा स्थित स्वर्गधाम में चंदा का अंतिम संस्कार कर दिया गया. किस कारण से चंदा को खुदखुशी करनी पड़ी, यह लोगों के समझ के परे है.

घर में चंदा की शादी की तैयारी चल रही थी, जो मातम में पसर गया. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि जिसको 12 मई को डोली में बीठाकर विदा करना था, आज उसकी अर्थी को उठाकर उसका अंतिम संस्कार करना पड़ा. इसको लेकर घर में मातम पसर गया है.

Share this news