-
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शोक जताया
भुवनेश्वर. पूर्व विधायक भरत पाइक नहीं रहे. गजपति जिले में उनके पैतृक आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 61 वर्ष के थे. उनके निधन से जिले तथा पूरे प्रदेश में शोक है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2004 में वह भाजपा के टिकट पर गजपति जिले के रामगिरि विधानसभा सीट से 13वीं विधानसभा में निर्वाचित हुए थे. पूर्व विधायक भरत पाइक के निधन पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधान ने ट्विट कर कहा कि गजपति जिले के रामगिरि चुनाव क्षेत्र के पूर्व विधायक भरत पाइक के निधन के समाचार मिलने पर वह दुःखी हैं. वह शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ साथ उनके अमर आत्मा की सदगति की कामना की हैं.