Sat. Apr 19th, 2025

राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
भारतीय जनता पार्टी का ४०वां स्थापना दिवस ऐसे समय पर आया है, जहां पूरे विश्व में कोरोना महामारी का संकट मंडरा रहा है और सभी इस से निपटने की में जूटा हुआ है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेसिंग को मेंटेन करते हुए कार्यलय या घर पर ही भाजपा का स्थापना दिवस मनाने के साथ जरुरतमंदों को मदद करने का परामर्श दिया। राजगांगपुर भाजपा के टाउन अध्यक्ष शंकर सिंह के निवास स्थान पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पार्टी के संस्थापक की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ श्रृद्धांजलि दी। इस कड़ी में पताका उत्तोलन करने के साथ वंदे मातरम गूंज उठा।
इस मौके पर सभी ने कोरोना से निपटने का संकल्प लेते हुए सोशल डिस्टेसिंग को मेंटेन करने के साथ जरुरतमंदों को मदद करने के बारे में चर्चा की।
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुलदीप सिंह, अशोक मेहता, मणिशंकर कालो एवं राजन सोनी प्रमुख रूप से मौजूद थे। यह कार्यक्रम आज दिन ग्यारह बजे मनाया गया।

Share this news