-
पार्टी विरोधी बयान देने और आलोचना करने पर गिरी गाज
भुवनेश्वर। अपनी पार्टी विरोधी बयानों और आलोचनाओं के कारण विवादों में चल रहे बीजू जनता दल (बीजद) नेता और खंडापड़ा विधायक सौम्य रंजन पटनायक को मंगलवार को पार्टी के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में बीजद कार्यालय द्वारा आज एक आदेश जारी किया गया है। बीजद के आदेश में कहा गया है कि बीजद के उपाध्यक्ष सौम्य रंजन पटनायक को तत्काल प्रभाव से उनको इस उपाध्यक्ष के पद से हटाया जाता है। हालांकि, बीजद ने सौम्य रंजन पटनायक को उपाध्यक्ष पद से हटाने का कारण नहीं बताया है। यहां उल्लेखनीय है कि सौम्य रंजन पटनायक अपने संपादकीय में ओडिशा सरकार और 5-टी सचिव वीके पांडियन के दौरों की आलोचना कर रहे थे। इसके बाद बीजद के कई नेताओं ने उन पर निशाना साधा था। ऐसा संदेह है कि बीजद ने पटनायक को पार्टी के उपाध्यक्ष पद से हटाकर दबाव की रणनीति अपनाई है। इससे पहले बीजद नेता सौम्य रंजन पटनायक ने 5-टी सचिव पर परोक्ष हमला बोला था और उनके दौरे के खर्च की तुलना चंद्रयान-3 मिशन से की थी। 9 सितंबर को पटनायक ने एक विस्फोटक बयान दिया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सोचते हैं कि उनके सभी मंत्री अक्षम हैं, जिसके लिए वह 5-टी सचिव से अपना काम कराते हैं। सौम्य रंजन पटनायक के बयान के बाद बीजद के कई नेताओं ने उन पर हमला बोला था और कहा कि पार्टी में रहकर पार्टी आलोचना नहीं की जा सकती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
