भुवनेश्वर. पद्मविभुषण तथा ओडिशी नृत्य के प्रसिद्ध गुरु केलुचरण महापात्र की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. पटनायक ने ट्विट कर कहा कि पद्मविभुषण गुरु केलुचरण महापात्र की पुण्यतिथि पर भक्तिपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. बीसवीं सदी में ओडिशी नृत्य के पुनरुत्थान व इसे शास्त्रीय मान्यता दिलवाने नें उनकी प्रमुख भूमिका थी.
Check Also
कोरापुट के इंद्रावती नदी में डूबी नाव
15 लोगों को सकुशल बचाया गया कोरापुट। कोरापुट जिले के जयपुर ब्लॉक अंतर्गत दशमंतपुर-दुआराशुनी-मुंडीगुड़ा के …