-
एक और नया मामला भी प्रकाश में आया
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से एक वृद्ध की मौत हो चुकी है. यह पहला मृत्यु का मामला है. इसके साथ ही एक अन्य 42 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पाजिटिव रिपोर्ट आयी है. मृतक 72 वर्षीय व्यक्ति झारपड़ा का निवासी बताया गया है. इसे सांस लेने की तकलीफ और क्रोनिक हाइपरटेंशन की शिकायत में चार अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां छह अप्रैल को उसने दम तोड़ दिया.
इधर, मधुसूदनगर यूनिट 4 का निवासी 42 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. राज्य में पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो चुकी है. इन दोनों मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है.