
कटक. देश में कोविद-19 की वजह से जारी लाकडान में स्थानीय पीठापुर में 80 गरीब, बिहार प्रांत के रहने वाले मजदूर, ट्रॉली रिक्शा चालकों को एवं वहीं के बाउरी साही के 20 गरीब परिवारों को मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा की ओर से दो व्यक्तियों के लिए कम से कम 7 दिनों का सूखा खाद्य वितरण किया गया. इसमें मंच के सदस्यों का सहयोग उल्लेखनीय रहा. आज 5 किलो चावल, 2 किलो आटा, 2 किलो चूड़ा, 2 किलो आलू, 1 किलो अरहड़ डाल, 1 किलो चीनी एवं 500 ग्राम नमक दिया गया, जिसकी कीमत 350 रूपये लगभग है.

अगर जरूरत हुई तो आगे भी इस सहायता को जारी रखा जायेगा. आने वाले दिनों में शहर में खून की किल्लत को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा. मारवाड़ी युवा मंच हमेशा मानव सेवा को सर्वोपरि रखा है एवं मानव सेवा ही माधव सेवा है. इसे अपना मूल आधार मानते हैं. इस विषम परस्थिति में अपने-अपने घरों से निकलकर असहाय व्यक्तियों के लिए सोचना और उन्हें आवश्यक सामग्री देना अत्यंत सरहानीय है.

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
